नमस्कार दोस्तों, भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर SBI Specialist Officer Recruitment 2024 के लिए अधिकारिक अधिसूचना को जारी कर दिया हैl वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो State Bank of India (SBI) में विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारिक पदों पर नौकरी प्राप्त करने का सपना देख रहे हैl उन सभी उम्मीदवारों के लिए State Bank of India (SBI) के द्वारा एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया हैl
वे सभी उम्मीदवार जो जानना चाहते है की – SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Last Date, SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Syllabus, SBI Recruitment 2024 Without Exam, SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Exam Date, SBI Recruitment 2024 Apply Online, SBI Recruitment 2024 Official Website, www SBI Co In Careers: Apply Online, आदि विवरण को कृपया इस लेख को पूर्ण पढ़े और अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना को आवश्य पढ़ेl
SBI Specialist Officer Recruitment 2024 Notification Overview
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) / State Bank of India के द्वारा SBI SO Recruitment 2024 भर्ती अधिसूचना को दिनांक 06 जून 2024 को अपनी अधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जारी किया था l अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार SBI द्वारा Assistant Manager, Assistant General Manager, Deputy Manager जैसे पदों के लिए कुल 181 रिक्तियों की घोषणा की हैl इस भर्ती के मुख्य विवरण की जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार निचे सारणी में लिखे विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ेl
भर्ती का नाम | SBI SO Recruitment 2024 |
देश | भारत |
संगठन | भारतीय स्टेट बैंक (SBI) / State Bank of India |
रिक्तियों की संख्या | कुल 181 रिक्तिया |
पदों के नाम | Assistant Manager, Assistant General Manager, Deputy Manager |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन की शुरुआत | 07 जून 2024 से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27 जून 2024 तक |
आयु सीमा | न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 62 वर्ष तक |
शैक्षणिक योग्यता | पद के अनुसार भिन्न -भिन्न |
नौकरी का स्थान | पूरे भारत में |
Official Website | www.sbi.co.in |
Join Our WhatsApp Channel | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Follow us on Google News | Follow Now |
सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 27 जून 2024 तक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) / State Bank of India की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैl अधिकारिक वेबसाइट और आवेदन लिंक लेख में सबसे निचे दिया गया हैl
SBI SO Recruitment 2024 Eligibility Criteria
SBI SO भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण भारतीय स्टेट बैंक (SBI) / State Bank of India के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) / State Bank of India के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।
इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे ।SBI SOभर्ती 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।
शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –
- SBI SO भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) / State Bank of India के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग शैक्षिक योग्यताओ को निर्धारित किया गया है।
- आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।
आयु सीमा(Age Limit) –
- न्यूनतम(Minimum)- 21 वर्ष
- अधिकतम(Maximum)-62 वर्ष तक पदों के अनुसार
- आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।
- Anuprati Coaching Yojana 2024 Registration: Now Open, Free कोचिंग प्राप्त करें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए, Last Date, Form Apply Online
- Mukhyamantri Vayoshri Yojana Maharashtra pdf 2024,ज्येष्ठ नागरिकों को मिलेंगे 3000 रुपए Apply Online
- Ambedkar DBT Voucher Yojana Apply Online:2024 हर महीने ₹2000, के लिए आवेदन का आखरी मौका 30 नवंबर तक
- Van Vibhag Recruitment 2024- वन विभाग भर्ती Check Apply Online Last Date & Eligibility Criteria
- CG Police Physical Test Details in Hindi, Recruitment 2024 Apply Online for 5967 Constable
SBI SO Recruitment Application fee
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।
- जनरल (GEN) – 750 रूपयें
- ओबीसी (OBC) – 750 रूपयें
- एससी/एसटी(SC/ST)- 00 रूपयें
सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।
SBI SO Recruitment Selection Process
इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl
- ऑनलाइन टेस्ट
- दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
- साक्षात्कार(Interview)
- चिकित्सीय परीक्षा(Medical Test)
SBI SO Recruitment Salary
इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l
- जेएमजीएस I मूल वेतन: 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7/-63840
- एमएमजीएस II मूल वेतन: 48170-1740/1-49910-1990/10-69810
- एमएमजीएस III मूल वेतन: 63840-1990/5-73790-2220/2-78230
- एसएमजीएस IV मूल वेतन: 76010-2220/4-84890-2500/2-89890
- एसएमजीएस V मूल वेतन: 89890-2500/2-94890-2730/2-100350
How to Apply Online SBI SO Recruitment 2024
SBI SO Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन सफलतापूर्वक करे l
- सबसे पहले उम्मीदवार को SBI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
- विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in
- उम्मीदवार को Careers / Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
- उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
- नोट – बैंक द्वारा निर्धारित आवेदन के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
- उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे बढ़े l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
- और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
- और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l
SBI SO Recruitment Official Website
- Official Website
- SBI SO 2024 Defence Banking Officer: Apply Online
- SBI SO 2024 Chartered Accountant: Apply Online
- SBI SO 2024 Analyst: Apply Online
- SBI SO 2024 Risk Specialist: Apply Online
- SBI SO 2024 Trade Finance Officer: Apply Online
- SBI SO 2024 Senior Vice President: Apply Online
- SBI SO 2024 Digital Banking & Transformation: Apply Online