RRB ALP Recruitment 2024-5696 रिक्तियां,पात्रता और चयन प्रक्रिया

RRB ALP Recruitment 2024– भारतीय रेल मंत्रालय के बोर्ड Railway Recruitment Board (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) ने (APL ) असिस्टेंट लोको पायलट के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है | अभियार्थी पिछले काफी दिनों से अधिसूचना का इंतजार कर रहे थे इस लेख के माध्यम से आप (APL ) असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है | तो लेख को पूर्ण पढ़े |

RRB ALP Recruitment 2024-अधिसूचना भारतीय रेल मंत्रालय के बोर्ड Railway Recruitment Board (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) ने (APL ) असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों के लिए 19 जनवरी 2024 को एक अधिसूचना जारी करते हुए , 20 जनवरी से अभियार्थीयों से आवेदन मांगे है | इन्छुक उमीदवार आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेब साइट पर जा सकते है तथा आप इस लेख में RRB ALP Recruitment 2024 की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है |

RRB ALP Recruitment 2024-Notification

Railway Recruitment Board (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) ने (APL ) असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों के लिए 19 जनवरी 2024 को एक अधिसूचना अपनी अधिकारिक वेब साइट पर जारी कर दी है जिसक पूर्ण विवरण आप निचे दी गई सरणी में देख सकते है |

विषयवस्तुविवरण
पद का नाम (APL ) असिस्टेंट लोको पायलट
बोर्ड का नाम RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड)
विभागभारतीय रेलवे
अधिसूचना19 जनवरी 2024
पदों की सख्या5696 पद
आयु सीमा18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30  वर्ष
आवेदन प्रकारऑनलाइन आवेदन
आवेदन शुल्ख :जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹500 तथा एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और ईबीसी के लिए – ₹ 250 रु
आवेदन की तिथि20 जनवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 तक
वेतन25000 से 35000 तक
अधिकारिक वेब साइटhttps://indianrailways.gov.in/
RRB ALP Recruitment 2024
  • RRB ALP Recruitment 2024 Notification Links : Click Here

RRB ALP Recruitment 2024 Posts Details

RRB असिस्टेंट लोको पायलट के पदों का विवरण अहमदाबाद 238, अजमेर 228, बेंगलुरु 473, भोपाल 219+65, भुवनेश्‍वर 280, बिलासपुर 124+1192, चंडीगढ़ 66, चेन्नई 148, गोरखपुर 43, गुवाहाटी 62, जम्मू श्रीनगर 39, कोलकाता 254+91, मालदा 161+56, मुंबई 26+110+411, मुजफ्फरपुर 38, पटना 38, प्रयागराज 241+45, रांची 153, सिकंदराबाद 199+559, सिलीगुड़ी 67, तिरुवनंतपुरम 70, और इस प्रकार कुल 5696 पदो पर आवेदन मांगे है |

स्थानपदस्थानपदस्थानपदकुल 5696 पद
अहमदाबाद 238 अजमेर 228बेंगलुरु473939
भुवनेश्‍वर280 बिलासपुर 124+1192भोपाल 219+651880
चंडीगढ़66चेन्नई148गोरखपुर43257
गुवाहाटी 62जम्मू श्रीनगर39कोलकाता 254+91446
मालदा161+56मुंबई 26+110+411 मुजफ्फरपुर38802
रांची153प्रयागराज241+45पटना38477
सिकंदराबाद199+559सिलीगुड़ी67तिरुवनंतपुरम70895
RRB ALP Recruitment 2024 पदों का विवरण

RRB ALP Recruitment Qualification

RRB में असिस्टेंट लोको पायलट आवेदन करने के लिए उमीदवार में निम्लिखित योग्यताए होनी चाहिए | उमीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष हो तथा अधिकतम 30 से ज्यादा नही होनी चाहिए | आरक्षित वर्गो के उमिद्वारो को नियमो के अनुसार छुट प्रदान की जाती है |

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष हो आयु की गणना तिथि: 1 जुलाई 2024 से की जाएगी |
  • आरक्षित वर्गो के उमिद्वारो को नियमो के अनुसार छुट प्रदान की जाती है |
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन परीक्षा और आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट (एससीवीटी/एनसीवीटी) या मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए |

Documents for RRB ALP Recruitment

RRB में असिस्टेंट लोको पायलट आवेदन करने के लिए उमीदवार के पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे –

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आईटीआई, बैबी या डिग्री
  • स्टूडेंट का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और
  • ईमेल पता
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई ऐसा दस्तावेज़, जिसका आवेदक को अतिरिक्त लाभ मिल सकता हो |

RRB ALP Recruitment Fees

RRB में असिस्टेंट लोको पायलट आवेदन करने के लिए उमीदवारो अपने वर्गो के अनुसार अलग अलग फीस शुल्ख देना होगा जिसका विवरण इस प्रकार से है, जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹500 रूपये तथा एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और ईबीसी के लिए – ₹ 250 रु फीस शुल्ख देना होगा

  • General, OBC, EWS category-₹500 रूपये |
  • SC, ST, Ex-Serviceman, Transgender, Minority and EBC – 250 रूपये |

Application for RRB ALP Recruitment 2024

RRB ALP Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता या अभियार्थी को RRB की अधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा फिर निचे लिखे निर्देशों को पढ़ कर अभियार्थी असिस्टेंट लोको पायलट के लिए अपना आवेदन कर सकता है आवेदन करने के लिए कुछ विशेष निर्देश इस प्रकार है |

  1. आवेदक सबसे पहले अधिकारी वेब साइट को खोले |
  2. उसके बाद सहायक लोको पायलट 2024 की भर्ती के ऑप्औसन को चुने और उस पर टैप करें।
  3. अब आवेदक अपनी बुनियादी जानकारी और शैक्षिक योग्यता विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, सभी प्रदान करें और अगले पृष्ठ पर जाएं।
  4. अब आवेदक अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी के साथ फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के साथ दस्तावेज अपलोड करें।
  5. अब आवेदक अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन आवेदन जमा करें।

Selection Process RRB ALP Recruitment 2024

  • भारतीय रेलवे के अंतर्गत एएलपी पद के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं, जो इस प्रकार हैं।
  • सीबीटी I:
  • परीक्षा का तरीका: ऑनलाइन
  • अवधि: 60 मिनट
  • अनुभाग: गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स पर सामान्य जागरूकता
  • प्रश्नों की संख्या: 75
  • अंक: 75
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक की नकारात्मक अंकन।
  • सीबीटी II:
  • परीक्षा का तरीका: ऑनलाइन
  • अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
  • अनुभाग:
  • भाग ए: गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स पर सामान्य जागरूकता
  • भाग बी: प्रासंगिक व्यापार
  • प्रश्नों की संख्या:
  • भाग ए: 100
  • भाग बी: 75
  • निशान:
  • भाग ए: 100
  • भाग बी: 75
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक की नकारात्मक अंकन।

अंत में मैरिट लिस्ट द्वारा अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा |

RRB Full Form And Helpline

  • RRB Full Form रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड |
  • अधिकारिक वेब साइट =https://indianrailways.gov.in/

Leave a Comment