PM Awas Yojana Gramin List 2024, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची

PM Awas Yojana Gramin List 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची ये योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी लाभकारी योजना है | इसका उदेश्य ये है की ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे परिवार जिनके पास घर बनाने के पैसे नही है | उनको पकके घर देना | प्रधानमंत्री आवास योजना का पुराना नाम (IAY ) इंदिरा आवास योजना था , जिसे सन 1985 में शुरू किया तथा सन 25 जून 2015 इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMGAY ) कर दिया गया था | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची की नई सूची जारी कर दी गई , सूची में अपना नाम आप चेक करने बारे पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े

इस लेख के माध्यम से (PM Awas Yojana Gramin)प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में पूर्ण जानकारी मीलेगी जैसे –प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्या है ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्र ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभ ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन केसे करे ,और PMGAY में दी जाने वाली राशी पर विस्तार से जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े

PMGAY (PM Awas Yojana Gramin)

भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए समय -समय पर बहुत सारी योजनाए चलती है | उन्ही में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण है | इस PMGAY योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रो में कच्चे घरो में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्के घर बनाने में सहायता प्रदान करना |प्रधानमंत्री आवास योजना का पुराना नाम (IAY ) इंदिरा आवास योजना था , जिसे सन 1985 में शुरू किया तथा सन 25 जून 2015 इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMGAY ) कर दिया गया था |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विवरण

विषयवस्तु विवरण
योजना का नाम (PMGAY)प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
OrganisationIndian government
योजना का लक्ष्य2023 तक 2.95 करोड़ आवासों का निर्माण 
आवेदनOnline
पात्रताभारत देश के मूल निवासी
दी जाने वाली राशी1,20,000 रूपये  पहाड़ी इलाकों / दुर्गम इलाकों में 1 लाख 30 हजार रूपए
PMGAY Launch Date25 जून 2015
Old Name(IAY ) इंदिरा आवास योजना
Help Line1800-11-6446
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
PM Awas Yojana Gramin List 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पात्रता

PM Awas Yojana Gramin योजना के पात्र सभी भारतीय ग्रामीण है , जो भारत देश के मूल निवासी हो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन कर सकते है |

  • |ऐसे परिवार जिनके पास बिना छत का घर हो |
  • भिक्षा मागने वाले परिवार |
  • मजदूरी करने वाले परिवार जो झुगी झोपड़े में रहते हो |
  • सरकार द्वारा छोड़े गये बंधुआ मजदूर |
  • भूमिहीन परिवार जो मजदूरी करके जीवनयापन करता हो |
  • जनजातीय समूह
  • अनुसुचित / अनुसूचित जनजाति के परिवार |

PM Awas Yojana Gramin List 2024 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आप सरकार की वेब साईट पर जा सकते है , तथा निचे दिए गये निर्देशों का उपयोग करके देख सकते है | pmayg.nic.in

  1. सर्वप्रथम आप वेब साईट को खोले |
  2. अब होम पेज खुल जाएगा |
  3. अब आप मेनू बार में Awassoft को चुने |
  4. अब आप ड्रॉप डाउन मेनू Report विकल्प को चुने |
  5. अब आपके सामने https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx पेज खुल जाएगा |
  6. Beneficiary details for verification के विकल्प को चुने |
  7. अब आपके नया PM Awas MIS Report का पेज खुलेगा|
  8. अब आप को अपनी सम्पूर्ण जानकारी जैसे -राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव का नाम चुने तथा योजना लाभ के खंड में PRADHAN MANTRI AWAAS Yojana का चुनाव करना होगा |
  9. इसके बाद captcha code डाल कर के सबमिट बटन को चुने |
  10. अब आप के सामने आपके ग्राम पंचायत के सभी आवेदकों की सूची खुल जाएगी , और उसमे आप अपना नाम देख सकते हो |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवेदन फॉर्म

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन करने के लिए आप को अधीकारिक वेब साईट पर जाना होगा तथा निचे दिए गये निर्देशों का उपयोग करके देख सकते है | pmayg.nic.in

  • सर्वप्रथम आप को अधिकारिक वेबसाईट खोलना होगा |
  • अब आप Awassoftअवस में डाटा एंट्री को चुने |
  • नया पेज खुलेगा जिसमे 4 ऑप्शन होगा जिसमे चौथे विकल्प में Login के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर select state के विकल्प में जाकर अपना राज्य चुनना है फिर continue बटन को को दबाए |
  • इसके बाद यूजरनेम , पासवर्ड एवं कैप्चा कोड डाल कर LOG IN कर देना है।
  • लॉगिन करने के बाद PMAYG Registration link में योजना का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर submit बटन को दबा देना |

इन सभी प्रकिर्या के बाद आप को एक रजिस्टर कोड मिल जायेगा , इस प्रकार से आप अपना फॉर्म [बा[भर सकते है |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • आयु प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पास बुक
  • बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड
  • जाति प्रमाणपत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विशेषता

  • इस PMGAY योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रो में कच्चे घरो में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्के घर बनाने में सहायता प्रदान करना
  • 2023 तक 2.95 करोड़ आवासों का निर्माण 
  • |ऐसे परिवार जिनके पास बिना छत का घर हो उनको घर देना |
  • भिक्षा मागने वाले परिवार को घर देना |
  • मजदूरी करने वाले परिवार जो झुगी झोपड़े में रहते हो उनको घर देना |
  • सरकार द्वारा छोड़े गये बंधुआ मजदूर को घर देना |
  • भूमिहीन परिवार जो मजदूरी करके जीवनयापन करता हो उनको घर देना |
  • जनजातीय समूह को घर देना |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की Help Line

  • आधिकारिक वेबसाइट –pmayg.nic.in
  • Help Line =1800-11-6446

Leave a Comment