PhonePe Loan Overview-नमस्कार दोस्तों, वर्तमान समय में बहुत सारे ऐप है जो हमें हमारी वित्तीय आवश्यकताओ के लिए लोन/ऋण उपलब्ध करवाते है। उन्ही में से एक सबसे लोकप्रिय आप का नाम PhonePe है। आप सभी दोस्त इस ऐप्लिकेशन का उपयोग आवश्य करते होंगे, लेकिन आप को पता है की ये ऐप्लिकेशन आप को आप की वित्तीय जरुरतो को पूर्ण करने के लिए लोन भी दे सकता है।
Key points –
आप सभी दोस्तों के साथ आज इस लेख के माध्यम से PhonePe लोन के बारे में विस्तार से जानेगे और इस ऐप्लिकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए आप को क्या पात्रता, दस्तावेज, लोन प्रकार, ब्याज दर और लोन आवेदन कैसे करे, आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे। अत: आप सभी दोस्त लेख को पूर्ण पढ़े।
PhonePe Loan Overview
फोन पे ऐप एक ऐसा मोबाइल ऐप्लिकेशन है जो आप को खुद लोन ना देते हुए भी लोन/ ऋण सेवाएँ प्रदान करता है। यह ऐप्लिकेशन ऋण आवेदक को आवेदन करने के बाद ऐसे विभिन्न वित्तीय संस्थानों की सूची प्रदान कराता है। जो ऋण आवेदकों को लोन ऑफर्स की जानकारी है और ऋण प्रदान करते है।
विषय -वस्तु | विवरण |
---|---|
लेख का नाम | PhonePe Loan Overview, फोनपे ऐप से लोन |
देश | भारत |
संगठन | PhonePe ऐप्लिकेशन |
संस्थान की स्थापना | वर्ष 2015 से 16 में |
देश में कुल शाखाएँ | will be update soon |
संस्थान का उपनाम | will be update soon |
श्रेणी | Loan |
लोन की राशी | आवश्यकता के अनुसार |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन के बाद ऋण मिलने का समय | पत्र पाए जाने पर 5 दिन तक (अपेक्षित ) |
Official Website | PhonePe ऐप्लिकेशन |
Join Our WhatsApp Channel | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Follow us on Google News | Follow Now |
जब आवेदक फोन पे पर ऋण आवेदन करता है तो फोन पे ऐप्लिकेशन स्वयं लोन ना देकर आवेदक को विभिन्न लेंडर(ऋणदाता) उपलब्ध करवाता हैं। आवेदक फोन पे ऐप्लिकेशन में ही विभिन्न लोन संस्थाओं द्वारा दिये जा रहे लोन ऑफर्स की जानकारी ले सकता है और ऋण आवेदन करके ऋण प्राप्त भी कर सकता है।
Eligibility to take loan from PhonePe
जब आवेदक किसी भी मोबाइल ऐप्लिकेशन से ऋण आवेदन करता है तो आवेदक को ऋणदाता के द्वारा निर्धारित सभी पात्रता की शर्तो को सबसे पहले पूर्ण करना अनिवार्य होता है। यही नियम आवेदक को PhonePe लोन पर भी पूर्ण करने होते है। अन्यथा आवेदक के ऋण आवेदन को रद्द कर दिया जा सकता है। लोन के लिए कुछ सामन्य पात्रता की शर्तो का विवरण निम्नलिखित है सभी आवेदक ध्यानपूर्वक पढ़े।
- आवेदक को जल्दी ऋण प्राप्त करने के लिए अपना सिबिल स्कोर सुधार कर रखना चाहिए।
- सामन्य रूप से 700 से अधिक सिबिल स्कोर वाले ऋण आवेदकों के ऋण प्राप्ति के मौके बढ़ जाते है।
- साथ ही अधिक सिबिल स्कोर वाले ऋण आवेदकों के लिए कुछ वित्तीय संस्थाएँ कम ब्याज दर पर लोन भी प्रदान करती है।
- PhonePe से लोन लेने के लिए आवेदकों की क्रेडिट प्रोफाइल सही होनी चाहिए।
- आवेदक का पुराने लोन को जमा करवाने का रिकॉर्ड ख़राब होने पर कठिनाई का सामना करना पढ़ सकता हैं।
- PhonePe के नयें उपयोग कर्ताओं को लोन प्राप्ति के लिए यूजर वेरिफिकेशन में सामान्य से अधिक समय लग सकता हैं।
- और सबसे जरुरी आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। PhonePe लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण निचे विस्तार से लिखा गया है। सभी आवेदक ध्यानपूर्वक पढ़े।
Required Documents for PhonePe Loan
- आय प्रमाणपत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- ईमेल आईडी
- निवास प्रमाणपत्र
- पहचान पत्र
- पिछले 6 माह का बैंक स्टैट्मन्ट
- मोबाईल नंबर तथा इमैल आईडी आदि
- यूजर वेरिफिकेशन के लिये संबंधित ऋणदाता/ संस्था के द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रासिंग के ज़रिए ही आवेदक का वेरिफिकेशन किया जाता हैं।
PhonePe Loan Application Process
PhonePe से लोन आवेदन करने के लिए आवेदक के मोबाइल में फोन पे ऐप्लिकेशन का होना अनिवार्य है। यदि नहीं है तो आवेदक को इसे डाउनलोड करके अपने फोन में इन्स्टॉल कर लेना चाहिए। उसके आगे की प्रक्रिया को निचे चरण दर चरण लिखा गया है। सभी आवेदक पढ़े।
- सबसे पहले ऋण आवेदक को अपने मोबाइल में PhonePe ऐप ओपन करना होगा।
- उसके बाद मोबाइल ऐप के होम पेज पर नीचे Loan के विकल्प का चयन करना होगा।
- अब आवेदक के सामने Cibil Score चेक करने के लिए नया पेज खुल जाएगा।
- यहाँ सबसे पहले आवेदक को अपना सिबिल स्कोर करना होगा।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक हो तो लोन लेने में आसानी होगी।
- इसके बाद इसी पेज पर नीचे लोन के प्रकार दिए है, यहा पर आवेदक को अपनी आवश्यकताओ के अनुसार लोन प्रकार का चयन करना होगा।
- इसके बाद आवेदक के मोबाइल में लोन ऑफर्स के लिये लैंडर्स (ऋणदाताओ) की लिस्ट खुल जाएगी।
- इसके बाद आवेदक को अपने विवेक के अनुसार किसी एक ऋणदाता का चयन करना होगा।
- लैंडर्स (ऋणदाताओ)का चयन करने के बाद आवेदक को उस संस्थान की अधिकारिक वेबसाईट पर भेज दिया जाएगा।
PhonePe Loan Online Apply
- उस संस्थान की अधिकारिक वेबसाईट पर भेजने के बाद एक ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आवेदक को अपनी पहचान से संबंधित जानकारी दर्ज कर के फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- अब लोन के लिए ज़रूरी धनराशि का चयन करना होगा।
- लोन जमा करवाने के लिए आवेदक को अपने अनुसार समयावधि का चयन करना होगा।
- ऑनलाइन वित्तिय संस्थाएँ सामान्यतः 3 से 5 वर्ष के लिए लोन प्रदान करती हैं।
- चुनी गई समयावधि के अनुसार मासिक किस्त तथा ब्याज की जानकारी को प्राप्त करना होगा। ।
- इसके बाद की प्रक्रिया में आवेदक को अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
- यूज़र वेरिफिकेशन के लिये संस्था द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग के ज़रिए आवेदक से बात की जाएगी।
- यूजर वेरिफिकेशन के बाद लोन की राशि आवेदक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
- Anuprati Coaching Yojana 2024 Registration: Now Open, Free कोचिंग प्राप्त करें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए, Last Date, Form Apply Online
- Mukhyamantri Vayoshri Yojana Maharashtra pdf 2024,ज्येष्ठ नागरिकों को मिलेंगे 3000 रुपए Apply Online
- Ambedkar DBT Voucher Yojana Apply Online:2024 हर महीने ₹2000, के लिए आवेदन का आखरी मौका 30 नवंबर तक
PhonePe Loan Interest Rate
- ऑनलाइन वित्तिय संस्थाएँ सामान्यतः 3 से 5 वर्ष के लिए लोन प्रदान करती हैं।
- चुनी गई समयावधि के अनुसार मासिक किस्त तथा ब्याज की जानकारी को प्राप्त करना होगा। ।
- इसके बाद की प्रक्रिया में आवेदक को अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
फोन पे कौन से देश की कंपनी है?
फोनपे एक डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर भारत में स्थित है।
भारत फोन पे कब चालू हुआ?
वर्ष 2015 से 16 में