नमस्कार दोस्तों, Panchayat Sahayak Bharti Uttar Pradesh 2024 के महा भर्ती अभियान की योजना को पूर्ण रूप से त्यार कर लिया गया है, आप सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जल्द ही / अनुमानित एक से दो दिनों के मध्य उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा एक बड़ी भर्ती सुचना को सार्वजनिक किया जा सकता हैl आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान की पूर्ण जानकारी के लिए लेख को पूर्ण पढ़ेl
वे सभी उम्मीदवार जो जानने के इच्छुक है की – Panchayat Assistant Recruitment Form, UP Panchayat Assistant Recruitment 2024, Panchayat Assistant Recruitment 2024 Notification, Gram Panchayat Assistant Recruitment 2024, UP Panchayat Assistant Salary, आदि विवरण को विस्तार से जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहे, आप को अपने सभी सवालों के जवाब इस लेख में मिल सकते हैl
Panchayat Sahayak Bharti Uttar Pradesh 2024 Overview
खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के द्वारा जल्द ही Panchayat Sahayak Bharti 2024 के लिए आवेदन पोर्टल को खोला जाएगाl साथ ही आप सभी उम्मीदवारों को बता दे की उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के द्वारा पंचायत सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों के लिए 4820 रिक्तियों की घोषणा किये जाने की खबरे निकल कर सामने आ रही हैl वे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के मुख्य विवरण को पढनें के इच्छुक है, कृपया निचे सारणी में लिखे विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ेl
विषय -वस्तु | विवरण |
---|---|
भर्ती का नाम | UP Panchayat Assistant Recruitment 2024 / पंचायत सहायक भर्ती उत्तर प्रदेश 2024 |
देश | भारत |
संगठन | उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग / Uttar Pradesh Panchayati Raj Department |
रिक्तियों की संख्या | कुल 4820 रिक्तिया |
पदों के नाम | Panchayat Assistant Data Entry Operator |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन की शुरुआत | 15 जून 2024 से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 जून 2024 तक |
आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष |
योग्यताए | 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण |
आवेदन शुल्क | free |
Official Website | www.panchayatiraj.up.nic.in |
Join Our WhatsApp Channel | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Follow us on Google News | Follow Now |
सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 30 जून 2024 से पहले पूर्ण कर ले क्योंकि उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के द्वारा पंचायत सहायक भर्ती उत्तर प्रदेश 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 30 जून 2024 को चुना गया है ।
UP Panchayat Assistant Recruitment Eligibility Criteria
Panchayat Assistant Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।
इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे ।Panchayat Assistant Recruitment 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।
शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –
- Panchayat Assistant Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वे उसी ग्राम पंचायत के निवासी हों, जहां से वे आवेदन कर रहे हैं।
- आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।
आयु सीमा(Age Limit) –
- न्यूनतम(Minimum)- 18 वर्ष
- अधिकतम(Maximum)-40 वर्ष तक
- सभी आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को सरकार के नियमनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी ।आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।
Gram Panchayat Sahayak Bharti Application fee
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।
- जनरल (GEN) –free / 00 रूपयें
- ओबीसी (OBC) – free / 00 रूपयें
- एससी/एसटी(SC/ST)- free / 00 रूपयें
सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।
- सरकार ने रद किए 6 करोड़ राशन कार्ड, चेक करें कहीं आपका नाम तो नहीं जानें कैसे जांचें अपना नाम Free
- BPL Ration Card loan Details, Apply Online बीपीएल राशन कार्ड पर मिलेगा 50 हजार तक का लोन
- सुभद्रा योजना 2024-Subhadra Yojana Online Apply last date
- Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online 2024 बेटियों को मिलेगी ₹50,000 रुपया तक की मदद ऑनलाइन आवेदन जल्द करें
- गूगल पे दें रहा लाखों का पर्सनल लोन, मात्र 10 मिनट में Google Pay Personal Loan
Gram Panchayat Sahayak Bharti Selection Process
Panchayat Assistant Recruitment के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl
- चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा
- दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
Gram Panchayat Sahayak Salary
इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l
- अधिकारिक अधिसूचना को पढ़ेl या अपेक्षित वेतन रु. 6000/- प्रतिमाह l
How to Apply Online Gram Panchayat Sahayak Bharti 2024
Panchayat Assistant Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन Panchayat Assistant Recruitment 2024 के लिए सफलतापूर्वक करे l
- सबसे पहले उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
- विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.panchayatiraj.up.nic.in ( नोटिफिकेशन का PDF लेख में निचे दिया गया हैl )
- उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
- उसके बाद उम्मीदवार After entering all the information on the prescribed application format, it will be made available to your Gram Panchayat, Development Block Office or District Panchayat Raj Officer Office personally or by registered post within the stipulated time period. The entire selection process will be conducted as per the provisions given in Government Order No. 42/2021/1235/33-3-2021/989, dated 25.07.2021. Regards,
- निर्धारित आवेदन प्रारूप पर समस्त सूचनाएं अंकित करने के पश्चात् निर्धारित समयावधि में आपके ग्राम पंचायत, विकास खण्ड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक से उपलब्ध करा दिया जाएगा। सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया शासनादेश संख्या 42/2021/1235/33-3-2021/989, दिनांक 25.07.2021 में दिए गए प्राविधानों के अनुसार संचालित की जाएगी।
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l
JP Market dhwar Ranchi sakhuwa bangan
Jp market sakhuwa bagan
JP Market dharwa saku
Main police ka imandari se nibhauunga