
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) के द्वारा Grade-1 की रिक्तियों को भरने के लिए NPCIL Assistant Recruitment 2024 भर्ती अधिसूचना को अपनी अधिकारिक वेबसाइट https://npcilcareers.co.in/ पर जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो (HR/F&A/C&MM) की भर्ती का इंतजार कर रहे थे, वे सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें।
वे सभी कार्यशील उम्मीदवार जो विभाग के द्वारा निर्धारति सभी पात्रता की शर्तो को पूर्ण करते है, उन उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा इस भर्ती अभियान में आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा।NPCIL assistant Grade-1 recruitment 2024 syllabus, NPCIL assistant Grade-1 recruitment 2024 official website, NPCIL assistant Grade-1 recruitment 2024 apply online, NPCIL assistant Grade-1recruitment 2024 application form, NPCIL assistant Grade-1recruitment 2024 dates, आदि विवरण की जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार लेख को पूर्ण पढ़ेl
NPCIL Assistant Recruitment 2024 Notification Overview
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) के द्वारा NPCIL assistant Grade-1 recruitment 2024 के लिए अधिकारिक अधिसूचना को दिनांक मई 2024 में जारी किया गया था। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार (NPCIL) के द्वारा Grade-1 Assistant पदों के लिए कुल 58 रिक्तियों की घोषणा की गयी है। इस भर्ती अभियान के मुख्य विवरण की जानकारी सभी उम्मीदवार निचे सारणी में लिखे विवरण को पढ़ कर प्राप्त कर सकते है।
विषय -वस्तु | विवरण |
---|---|
भर्ती का नाम | NPCIL Assistant Recruitment 2024 |
देश | भारत |
संगठन | न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) |
रिक्तियों की संख्या | कुल 58 रिक्तिया |
पदों के नाम | Assistant Grade-1 |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन की शुरुआत | 5 जून 2024 से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25 जून 2024 तक |
आयु सीमा | न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 28 वर्ष पदों के अनुसार |
योग्यताए | 50% कुल स्कोर के साथ स्नातक की डिग्री |
आवेदन शुल्क | General, OBC, EWS- 100 रूपयें (एससी, एसटी और को छूट) |
Official Website | npcilcareers.co.in |
Join Our WhatsApp Channel | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Follow us on Google News | Follow Now |
सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 25 जून 2024 से पहले पूर्ण कर ले क्योंकि NPCIL विभाग के द्वारा NPCIL Grade-1 Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 25 जून 2024 को चुना गया है ।
NPCIL Assistant Eligibility Criteria
NPCILभर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण NPCIL के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को NPCIL विभाग के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।
इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे ।NPCIL Grade-1 Recruitment 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।
शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –
- NPCIL Grade-1 Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।
आयु सीमा(Age Limit) –
- न्यूनतम(Minimum)- 21 वर्ष से
- अधिकतम(Maximum)-28 वर्ष तक
- ओबीसी (एनसीएल) और एससी/एसटी के लिए क्रमश – 3 और 5 वर्ष की ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी ।आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।

NPCIL Grade-1 Assistant Recruitment Application fee
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।
- जनरल (GEN) –100 रूपयें
- ओबीसी (OBC) –100 रूपयें
- एससी/एसटी(SC/ST)- और सभी वर्गो की महिला उम्मीदवारों छूट दी गई है।
सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।
- TSHC Recruitment 2025: A Golden Opportunity for Job Seekers Telangana State High Court @ tshc.gov.in
- Central Government Employees News: 8th Pay Commission Latest Update in Hindi केंद्र सरकार की खबरें
- Uttarakhand Anganwadi Vacancy 2025 Online Apply Date, Form PDF उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती WECD uk gov in
- Krushi Aranya Protsaha Yojana (KAPY 2025) Eligibility, Documents, Online Apply Process
- Poultry Farming Training Stipend Scheme 2025: जानिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और लाभ
NPCIL Grade-1 Recruitment 2024 Selection Process
NPCIL Grade-1 Recruitment 2024 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl
- लिखित परीक्षा(Written Exam)
- कौशल परीक्षण
- पीसी पर टाइपिंग परीक्षा
- कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा
- लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी -चरण-। प्राथमिक परीक्षा एवं चरण-2 प्रगत परीक्षा
NPCIL Grade-1 Assistant Salary
इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l
- Level 4 के अनुसार 25,500 रूपयें से 38,250 रूपयें प्रतिमाह l

How to Apply Online for NPCIL Assistant Recruitment 2024
NPCIL Grade-1 Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन NPCIL Grade-1 Recruitment 2024 के लिए सफलतापूर्वक करे l
- सबसे पहले उम्मीदवार को NPCIL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
- विभाग की अधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in
- उम्मीदवार को Careers में Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
- उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
- आवेदन के लिए विभाग के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
- उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे बढ़े l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
- और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
- और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l