Kotak Life Insurance Recruitment 2024– देश में हर वर्ष लाखो युवा अपनी स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षाओं को पूर्ण करके डिग्रियां प्राप्त करतें हैl लेकिन हर किसी को सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं होतीं है और सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश हर समय रहती है l ऐसे में देश में कुछ बड़ी इंश्योरेंस कम्पनियां एक बडें स्तर पर रोजगार प्रदान कराती है l उन्हीं में से एक कोटक लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी है l
इस लेख में सभी उम्मीदवारों को कोटक लाइफ इंश्योरेंस (KLI) कम्पनी में रोजगार प्राप्त करने के समंध में विस्तार से जानकारी मिलेगी l जैसे-Kotak Life Insurance Recruitment 2024 के लिए पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यताए, आयु सीमा, नोटिफिकेशन,और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे आदि l इसलिए सभी उम्मीदवार लेख को पूर्ण पढ़ेl
Kotak Life Insurance Recruitment 2024 Notification Overview
कोटक लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (KLI) के द्वारा हर वर्ष हजारों विभिन्न प्रकार के पदों जैसे –कंपनी सेल्स एक्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, टीम लीडर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिस स्टाफ आदि के लिए Kotak Life Insurance Recruitment 2024 के रूप में अधिसूचनाएं जारी की जाती हैl सभी इच्छुक उम्मीदवार इन अधिसूचनाओ को कम्पनी की अधिकारिक वेबसाइट https://www.kotaklife.com/ जा कर चेक कर सकते हैl
भर्ती का नाम | Kotak Life Insurance Recruitment 2024 / कोटक लाइफ इंश्योरेंस भर्ती 2024 |
देश | भारत |
संगठन | कोटक लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (KLI) / भारत तिब्बत सीमा पुलिस |
रिक्तियों की संख्या | Will be notified soon |
पदों के नाम | कंपनी सेल्स एक्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, टीम लीडर, असिस्टेंट मैनेजर और ऑफिस स्टाफ |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन की शुरुआत | Check Notification |
आवेदन की अंतिम तिथि | Check Notification |
शैक्षणिक योग्यता | स्नातक डिग्री |
आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष |
Official Notification PDF | Click Here |
Official Website | https://www.kotaklife.com/ |
Join Our WhatsApp Channel | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की Kotak Life Insurance Recruitment 2024 भर्ती की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए समय -समय पर अधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों को चेक करते रहेl
Kotak Life Insurance Recruitment 2024 Eligibility Criteria
KLIभर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो काकोटक लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (KLI) के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को कोटक लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (KLI) के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।
इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे। KLI Recruitment 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।
शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –
- KLI Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
- कम्प्यूटर दक्षता में डिप्लोमा या डिग्री
- तथा सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग शैक्षिक योग्यताओ को निर्धारित किया गया है ।
- तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।
आयु सीमा(Age Limit) –
- न्यूनतम(Minimum)- 18 वर्ष
- अधिकतम(Maximum)-27 वर्ष तक (Will be notified soon)
- सभी आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को सरकार के नियमनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी ।आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।
नोट – सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता विवरण को अधिसूचना जारी होने पर उपडेट किया जा सकता है इसलिए अधिकारिक अधिसूचना को आवश्य पढ़े और अधिकारिक अधिसूचना का विवरण ही मान्य होगा।
Kotak Life Insurance Recruitment 2024 Application fee
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।
- जनरल (GEN) –Will be notified soon/Check Notification
- ओबीसी (OBC) –Will be notified soon /Check Notification
- एससी/एसटी(SC/ST)-Will be notified soon /Check Notification
सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।
Kotak Life Insurance Recruitment 2024 Salary
- 15,000 और रु. 60,000 प्रति माह ( अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े)
KLI Recruitment 2024 Required Documents List
- आधार कार्ड
- स्नातक डिग्री
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- भारत सरकार द्वारा जारी आईडी प्रमाण आदि
- और उम्मीदवार के पास ऐसा कोई डिप्लोमा या दस्तावेज जिससे उम्मीदवारों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो ।
- Madhya Pradesh Ladla Bhai Yojana, मध्यप्रदेश सरकार लाड़ले भाइयों के लिए योजना लाने की कर रही है तैयारी
- Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana, राज्य के किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ़ करेगी सरकार
- सरकार ने रद किए 6 करोड़ राशन कार्ड, चेक करें कहीं आपका नाम तो नहीं जानें कैसे जांचें अपना नाम Free
- BPL Ration Card loan Details, Apply Online बीपीएल राशन कार्ड पर मिलेगा 50 हजार तक का लोन
- सुभद्रा योजना 2024-Subhadra Yojana Online Apply last date
KLI Recruitment 2024 Selection Process
- लिखित परीक्षा
- सामूहिक चर्चा
- तकनीकी साक्षात्कार
- मानव संसाधन साक्षात्कार में भाग लिया होगा
Kotak Life Insurance Recruitment 2024 Application Registration Procedure
- सबसे पहले उम्मीदवार को कम्पनी की अधिकारिक वेबसाइट https://www.kotaklife.com/ पर जाना होगा।
- अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर टैप करना होगा और जारी रखना होगा।
- इस पर टैप करने के बाद फॉर्म खुल जाएगा, इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें और आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाएगा।
- अब होम पेज पर वापस जाएं और लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
- अब इसमें अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें और अपना कैप्चा कोड भी डालें और लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
How to Apply Online For KLI Recruitment 2024
KLIभर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन KLI Recruitment 2024 के लिए सफलतापूर्वक करे l
- सबसे पहले उम्मीदवार को कोटक लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (KLI) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
- विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.kotaklife.com/
- उम्मीदवार को Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
- उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
- उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे पढ़े l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
- और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
- और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l
What is the salary of freshers in Kotak Life Insurance?
15,000 और रु. 60,000 प्रति माह ( अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े)