Khadhya Suraksha Yojana 2024: खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल शुरू

Khadhya Suraksha Yojana 2024 खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल शुरू (NFSA) होने को लेकर बड़ी खबर आ रही है | राजस्थान में सरकार बदलते ही खाद्य सुरक्षा पोर्टल फिर से खोलने को लेकर बड़ा बयान जारी हो गया है की जनवरी से फरवरी 2024 के बिच खाद्य सुरक्षा पोर्टल को अल्प काल के लिए शुरु किया जाएगा |

राजस्थान के लोग पिछले 2 वर्षो से इंतजार कर रहे है की खाद्य सुरक्षा पोर्टल(NFSA) के फिर से खुलने का तो अब आप के लिए इसको खोला जा रहा है | बतया जा रहा की खाद्य सुरक्षा पोर्टल (NFSA) खुलने के बाद आप सिर्फ कुछ महत्व्पूर्ण कार्य ही कर सकते हो जैसे – नाम , जन्म दिनाक को बदलना तथा खाद्य सुरक्षा में पहले से जुड़े राशन कार्ड में नये सदस्यों के नाम जोड़ना इतियादी कार्य कर सकते है | नोट नये राशन कार्ड को नही जोड़ा जाएगा |

Khadhya Suraksha Yojana 2024

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना की सुरुआत अक्टूबर 2013 में की गई थी | इस योजना का मुख्य उदेश्य यह था की ऐसे गरीब परिवार जो अपने लिए पूर्ण पोषक खाना प्राप्त करने में असमर्थ है उनको इस योजना से जोड़ना तथा उनको खाने के लिए जरूरी खाद्य सामान प्रदान करना | राजस्थान में 2024 तक लाखो गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा चूका है |

विषयवस्तुविवरण
योजना का नामखाद्य सुरक्षा योजना /NFSA
योजना की सुरुआतअक्टूबर 2013
लाभार्थीराजस्थान के मूल निवासी
आवेदन प्रकारऑनलाइन 
विभागखाद्य एवं नागरिकआपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार
Emailsecy-food-rj@nic.in ,afcfood-rj@nic.in
अधिकारिक वेब साइटhttps://food.rajasthan.gov.in/
Khadhya Suraksha Yojana 2024

Khadhya Suraksha Yojana 2024 Awedan Form

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना/Khadhya Suraksha Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को खाद्य एवं नागरिकआपूर्विति विभाग राजस्थान सरकार की कुछ शर्तो को पूरा करना होगा | उसके बाद आवेदन कर्ता खाद्य सुरक्षा योजना के विभाग की अधिकारिक वेब साइट के माध्यम से अपना ऑनलाइन  आवेदन कर सकता है | आवेदन कर्ता के लिए विभाग की शर्ते निम्लिखित है |

  • सबसे पहले आवेदन कर्ता के पास अपना राशन कार्ड होना चाहिए |
  • राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • संबंधित विभाग की वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin है
  • यहां पर आपको लॉग इन करने के बाद एनएफएसए पर सर्च करना है
  • आपके सामने ग्रामीण व शहरी दो फॉर्म आ जायेंगे। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो ग्रामीण वाला फॉर्म आवश्यक है। व शहरी क्षेत्र के निवासी है तो शहरी वाला आवेदन प्रपत्र आवश्यक है
  • खाद्य सुरक्षा फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी सही मायने में
  • आवेदन प्रपत्र के साथ आवश्यक – दस्तावेज़ आवश्यक है
  • फॉर्म को पूरी तरह से मंजूरी के बाद अंत में आपको टोकन कटवाना होगा
  • सबसे अंत में आपको फॉर्म की जांच की प्रक्रिया होगी। आपकी सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आपका नाम खाद्य सुरक्षा मे शामिल हो जायेगा।

खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज

Khadhya Suraksha Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को खाद्य एवं नागरिकआपूर्विति विभाग राजस्थान सरकार की कुछ शर्तो को पूरा करना होगा |उसमे जरुरी दस्तावेज का विवरण निचे लिखा है |

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • राजस्थान सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड
  • वोटर आइडी कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • आय प्रमाण पत्र
  • जिस केटेगरी से फॉर्म भर रहे है उसका प्रूफ

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना अपात्रता

  • राजस्थान का कोई भी व्यक्ति करदाता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
  • 1 लाख रुपये से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
  • जिस व्यक्ति के परिवार में चार पहिया वाहन है।
  • सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति।
  • लगभग 200 वर्ग फिट या उससे अधिक जमीन पर पक्का मकान बना हुआ है।
  • ऐसा कोई व्यक्ति जो कॉर्पोरेट कंपनी में काम कर रहा है। उसका पारिवारिक पात्र नहीं होगा।
  • ऐसा ही एक सैनिक के पास सैनिक सैनिक के लिए जो भूमि स्थापित की गई है। वह अधिक जमीन है।

खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट

यदि आवेदन कर्ता खाद्य सुरक्षा की सूची में अपना नाम देखना चाहता है तो आवेदन करने वाले को खाद्य सुरक्षा योजना की अधिकारीक वेब साईट पर जाना होगा तथा निचे लिखे निर्देशों को पढ़ कर खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में अपना नाम आसानी से चेक कर सकता है |

  • अधिकारिक वेबसाईट =https://food.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा |
  • अपनी राशनकार्ड की जानकारी को डाले |
  • अब आप अपने क्षेत्र की जानकारी डाले |
  • और सबमिट बटन को चुने |
  • अब आप के सामने एक नई सूची खुल जाएगी |
  • इस प्रकार से आवेदक अपना नाम खाद्य सुरक्षा की सूची में देख सकता है |

खाद्य सुरक्षा योजना हेल्पलाइन

  • समन्धित विभाग =खाद्य एवं नागरिकआपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार |
  • अधिकारिक वेब साइट =https://food.rajasthan.gov.in/
  • इमेल पता =secy-food-rj@nic.in ,afcfood-rj@nic.in
  • मोबाईल न.= 0141-2227352

Leave a Comment