Indian Army Porter Rally Bharti Jammu 2024- पोर्टर रैली सेना काफिला मैदान (टांडा) अखनूर, जम्मू

नमस्कार दोस्तों, Indian Army Porter Rally Bharti Jammu 2024 के लिए अधिकारिक अधिसूचना को प्रकशित कर दिया गया है। वे सभी उम्मीदवार जो इच्छुक इस भर्ती में भाग लेने के वे सभी उम्मीदवार दिनांक 13 जून से 15 जून 2024 तक, प्रातः समय सुबह 07:30 से शाम 1700 बजे तक, सेना काफिला मैदान (टांडा) अखनूर / Army Convoy Ground (Tanda) Akhnoor में पंहुचे।

वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो जानने के इच्छुक है की Jammu Porter Recruitment 2024 salary, Jammu porter company recruitment 2024 official website, Jammu porter company recruitment 2024 notification pdf download free, Jammu porter company recruitment 2024 notification last date, Jammu porter company recruitment 2024 apply online login, Jammu porter company recruitment 2024 apply online last date आदि की जानकारी के लिए लेख को पूर्ण पढ़े।

Indian Army Porter Rally Bharti Jammu 2024 Notification Overview

जम्मू पोर्टर भर्ती के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित किया गया है। समाचार पात्र में प्रकाशित अधिसूचना में पद तथा रिक्तियों की संख्या का विवरण कुल 600 पदों का दिया गया है। तथा आवेदन आदि के लिए ऑफलाइन माध्यम को चुना गया है। इस रैली भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित स्थान पर दिनांक 13-06-2004 प्रात: 5 बजे से 07:30 से शाम 1700 बजे तक पहुंचना होगा। इस रैली भर्ती के मुख्य विवरण की जानकारी के लिए निचे सारणी में लिखे विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़े। नोटभर्ती से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8899389862 पर करें। उम्मीदवार अपना रहना, खाना पीने की स्वयं व्यवस्था करें।

भर्ती का नामIndian Army Porter Rally Bharti Jammu 2024
देशभारत
संगठनAkhnoor Army Porter Company
रिक्तियों की संख्या600 (अपेक्षित)
पदों के नाममेट और अन्य सिविलियन, पोर्टर्स, सफाईवाला
आवेदन प्रकारऑफलाइन
Reporting Time13 जून से 15 जून 2024 तक, प्रातः समय सुबह 07:30 से शाम 1700 बजे तक
स्थानसेना काफिला मैदान (टांडा) अखनूर (जम्मू)
Army Convoy Ground (Tanda) Akhnoor (Jammu)
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष (15.06.2024) तक
रिक्ति वितरणमेट और अन्य सिविलियन पोर्टर्स
सफाईवाला
ENTRY GATEसेना काफिला मैदान (टांडा) अखनूर (जम्मू)
Army Convoy Ground (Tanda) Akhnoor (Jammu)
Official Website नही है। मोबाइल नंबर 8899389862 भर्ती की जानकारी आवश्य प्राप्त करे।
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Follow us on Google NewsFollow Now
Indian Army Porter Rally Bharti Jammu 2024

सभी उम्मीदवार लेख में निचे दिए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा नोटिफिकेशन में निर्धारित नियमों का पालन करेl

Jammu Army Porter Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Jammu Army Porter Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण Jammu Porter Company के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को Jammu Porter Company के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा।

इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे । Jammu Army Porter Recruitment 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।

शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –

  • केवल पुरुष उम्मीदवार।
  • भारत का पुरुष नागरिक हो।
  • पढ़ना लिखना आना चाहिए।
  • उसकी आयु 15 जून 2024 को 18 से 40 वर्ष के मध्य हो।
  • वह चिकित्सकोय रूप से स्वस्थ हो तथा किसी संक्रामक रोग से ग्रस्त न हो।
  • वह मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड / प्रमाण पत्र धारक हो।
  • उसे कभी कोई कारावास नहीं हआ हो (व्यक्तिगत द्वारा इस संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन से चरित्र प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा)
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा(Age Limit) –

  • न्यूनतम(Minimum)- 18 वर्ष
  • अधिकतम(Maximum)-40 वर्ष तक आयु की गणना 15.06.2024 को 18 से 40 वर्ष के बीच हो।
  • सभी आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को सरकार के नियमनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी ।आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।

Jammu Army Porter Recruitment 2024 Application fee

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।

  • जनरल (GEN) –Free
  • ओबीसी (OBC) –Free
  • एससी/एसटी(SC/ST)-Free

सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

Jammu Army Porter Recruitment 2024 Selection Process

इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl

  • चयन प्रक्रिया शारीरिक क्षमता और स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर होगी।
  • ऑपन रैली ( दोड़ )
  • मेडिकल और शारीरिक परीक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आयोजित किए जाएंगे।
परीक्षा स्थानसेना काफिला मैदान (टांडा) अखनूर (जम्मू)
Army Convoy Ground (Tanda) Akhnoor (Jammu)
13 जून से 15 जून 2024 तक, प्रातः समय सुबह 07:30 से शाम 1700 बजे तक
साक्षात्कार का समयwill be update soon
प्रवेश पत्र आबंटितwill be update soon
परीक्षा परिणाम की घोषणाwill be update soon
Indian Army Porter Rally Bharti Jammu 2024

Jammu Army Porter Recruitment 2024 Salary

इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l

अपेक्षित रु. 28700/- प्रति माह (केवल परिचालन क्षेत्रों के लिए मुफ़्त राशन और आवास प्रदान किया जाता है)

Jammu Army Porter Recruitment 2024 Required Documents List

  • पासपोर्ट आकार का फोटो (05 संख्या)।
  • नामांकित व्यक्ति का पासपोर्ट आकार का फोटो (04 संख्या)।
  • पुलिस/सरपंच सत्यापन।
  • चरित्र प्रमाण पत्र।
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड।
  • चिकित्साधिकारी द्वारा प्रमाणित हुआ स्वस्थ्य प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता विवरण (स्वयं की बैंक की पास बुक की फोटो कापी के साथ हो)
  • जन्म प्रमाण पत्र (आयु सीमा 18-40 वर्ष)
  • आधार कार्ड के फोटोकॉपी- 02
  • मूल निवास प्रमाणपत्र (राशन कार्ड एवं सरपंच से हस्ताक्षर पत्र)
  • अपने परिवार सहित खिचवाये गए 08 फोटो
    5.08 व्यक्तिगत फोटो
  • पुलिस वैरिफिकेशन प्रमाण पत्र-02
  • परिवार के सदस्यों का विवरण
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • कौविड की दोनों डोज लगे होने का प्रमाणपत्र
    नोट – भर्ती से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8899389862 पर करें। उम्मीदवार अपना रहना, खाना पीने की स्वयं व्यवस्था करें।

How to Apply Jammu Army Porter Recruitment 2024

Jammu Army Porter Recruitment 2024 में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन सफलतापूर्वक करे l

  • इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को सेना / कम्पनी के द्वारा निर्धारित स्थान पर 13 जून से 15 जून 2024 तक, प्रातः समय सुबह 07:30 से शाम 1700 बजे तक पहुचना होगा।
  • उसके बाद आप सभी उम्मीदवार को सेना / कम्पनी आयोजित दोड़ / रैली में भाग लेना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन आदि का कार्य किया जाएगा। Indian Army Porter Rally Bharti Jammu 2024
  • स्थान सेना काफिला मैदान (टांडा) अखनूर (जम्मू)
    Army Convoy Ground (Tanda) Akhnoor (Jammu)
    13 जून से 15 जून 2024 तक, प्रातः समय सुबह 07:30 से शाम 1700 बजे तक

1 thought on “Indian Army Porter Rally Bharti Jammu 2024- पोर्टर रैली सेना काफिला मैदान (टांडा) अखनूर, जम्मू”

Leave a Comment