IBM Recruitment 2024- ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

IBM Recruitment 2024– नमस्कार दोस्तो, International Business Machines Corporation (IBM) / इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है। जिसके भारत देश में विभिन्न बड़े महानगरों में कार्यालय है। इसलिए यह कम्पनी समय -समय पर विभिन्न पदों के लिए कार्यशील युवाओं को नौकरी प्राप्त करने के अवसर प्रदान करती है। इस कम्पनी में ज्यादातर पदों की नौकरी स्थाई होती है और अच्छा वेतन मिलाता है।

इस लेख में आप सभी उम्मीदवारों के लिए IBM में नौकरी प्राप्त करने के लिए आवश्यक योग्यताए, नोटिफिकेशन की जानकारी कैसे प्राप्त करे और यदि किसी पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है तो ऑनलाइन आवेदन कैसे करे आदि(IBM Recruitment 2024 Salary, IBM Recruitment 2024 Last Date, IBM Recruitment 2024 for Freshers, IBM Recruitment 2024 Apply Online, IBM Recruitment Process 2024, IBM Recruitment 2024 Eligibility, IBM Recruitment 2024 Document Verification) की जानकारी लिखी गयी है। इच्छुक उम्मीदवार लेख में लिखे विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़े।

IBM Recruitment 2024 Notification

International Business Machines Corporation (IBM) / इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन के द्वारा समय -समय पर भर्ती नोटिफिकेशन को जारी किया जाता है। इसकी सुचना प्राप्त करने के लिए आप को अपने नजदीकी महानगर में स्थित IBM के कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप IBM की अधिकारिक वेबसाइट से भी सुचना को प्राप्त कर सकते हो, इसके लिए आप को https://www.ibm.com/in-en/careers/search पर आप को सर्च जॉब का विकल्प मिलेगा। जिससे आप विभिन्न प्रकार के जॉब को खोज सकते हो। इस कम्पनी से समन्धित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए निचे सारणी में लिखे विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़े।

विषय -वस्तुविवरण
भर्ती का नामIBM Recruitment 2024
देशभारत
संगठनInternational Business Machines Corporation (IBM) / इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन
रिक्तियों की संख्याअधिकारिक वेबसाइट को चेक करे
पदों के नामविभिन्न प्रकार के पद
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदन की शुरुआतअधिकारिक वेबसाइट को चेक करे
आवेदन की अंतिम तिथिअधिकारिक वेबसाइट को चेक करे
आयु सीमान्यूनतम 20 वर्ष अधिकतम 24 वर्ष पदों के अनुसार
योग्यताए10वीं 60% या उससे अधिक
स्नातक 65% या उससे अधिक या 6.5 सीजीपीए
उत्तीर्ण होने का वर्ष 2024
बी.ई.
बी.टेक.
एम.ई.
एम.टेक
बीसीए/एमसीए
बीएससी/एमएससी (एसोसिएट सर्विस इंजीनियर पद)
आवेदन शुल्कWill be update soon
Official Websitewww.ibm.com
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Follow us on Google NewsFollow Now
IBM Recruitment 2024

सभी उम्मीदवार किसी भी पद के लिए रिक्तियों की संख्या और नौकरी के स्थान का पता प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करे।

IBM Recruitment Eligibility Criteria

IBMभर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण International Business Machines Corporation (IBM) / इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को International Business Machines Corporation (IBM) / इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।

इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे ।IBMभर्ती 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।

शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –

  • IBMभर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं कक्षा पास और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
  • तथा सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग शैक्षिक योग्यताओ को निर्धारित किया गया है ।
  • 10वीं 60% या उससे अधिक
    स्नातक 65% या उससे अधिक या 6.5 सीजीपीए
    उत्तीर्ण होने का वर्ष 2024
    बी.ई.
    बी.टेक.
    एम.ई.
    एम.टेक
    बीसीए/एमसीए
    बीएससी/एमएससी (एसोसिएट सर्विस इंजीनियर पद)
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक सूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा(Age Limit) –

  • न्यूनतम(Minimum)- 20 वर्ष
  • अधिकतम(Maximum)- 24वर्ष तक या अधिक पदों के अनुसार
  • आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।

International Business Machines Corporation Recruitment Application fee

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।

  • जनरल (GEN) – Will be update soon
  • ओबीसी (OBC) – Will be update soon
  • एससी/एसटी(SC/ST)- Will be update soon

सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

International Business Machines Corporation Recruitment Selection Process

इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl

  • लिखित परीक्षा(Written Exam)
  • दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
  • साक्षात्कार(Interview)
  • कौशल परीक्षण (Skill Test)

International Business Machines Corporation Recruitment Salary

इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l

  • Compensation(M.tech) :– INR 4.65 Lakh Per Annum+ One Setting allowance of INR 25000

How to Apply Online IBM Recruitment 2024

IBM Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन IBM Recruitment 2024 के लिए सफलतापूर्वक करे l

  • सबसे पहले उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  • विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  www.ibm.com
  • उम्मीदवार को सर्च जॉब /Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
  • उसके बाद उम्मीदवार जारी की गयी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
  • उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे बढ़ेl
  • तथा निर्देशों के अनुसार अवेदान करना अनिवार्य होता है / होगा।
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
  • और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l

Leave a Comment