Bhartiya Pashupalan Nigam Limited 2024 / भारतीय पशुपालन विभाग के द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक BPNL Recruitment 2024 In Hindi के लिए अधिकारिक अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
वे सभी उम्मीदवार जो Bpnl recruitment 2024 notification pdf last date, Bpnl recruitment 2024 notification pdf in hindi, Bpnl recruitment 2024 notification pdf download, Bpnl recruitment 2024 notification pdf date, bpnl recruitment 2024 exam date, bpnl recruitment 2024 official website, bpnl recruitment 2024 selection process आदि की जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है वे सभी लेख को पूर्ण पढ़े।
BPNL Recruitment 2024 In Hindi Overview
भारतीय पशुपालन विभाग के द्वारा पूरे भारत में स्थानीय ब्लॉक ग्राम सभा पंचायत स्तर पर इन केंद्रों को संचालित करने के लिए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक निगम ने विभिन्न पदों पर 5250 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।12वीं पास उम्मीदवार कृषि विकास अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार फार्मिंग मोटिवेटर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य विवरण के लिए सारणी को विस्तार से पढ़े।
विषय -वस्तु | विवरण |
---|---|
भर्ती का नाम | BPNL Recruitment 2024 In Hindi |
देश | भारत |
संगठन | Bhartiya Pashupalan Nigam Limited / भारतीय पशुपालन विभाग |
रिक्तियों की संख्या | कुल 5250 रिक्तिया |
पदों के नाम | कृषि प्रबंधन अधिकारी (Farming Management Officer) कृषि विकास अधिकारी (Farming Development Officer) खेती प्रेरक (Farming Motivator) |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन की शुरुआत | लाइव |
आवेदन की अंतिम तिथि | 2 जून 2024 (रात 11:59 बजे) |
आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 25 वर्ष |
रिक्ति वितरण | कृषि प्रबंधन अधिकारी (Farming Management Officer) 250 पद कृषि विकास अधिकारी (Farming Development Officer) 1250 पद खेती प्रेरक (Farming Motivator) 3750 पद |
शैक्षिक योग्यता | 10वीं 12वीं पास तथा स्नातक की डिग्री पदों के अनुसार |
Official Website | https://www.bhartiyapashupalan.com/ |
Join Our WhatsApp Channel | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Follow us on Google News | Follow Now |
सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 02 जून 2024 से पहले पूर्ण कर ले क्योंकि भारतीय पशुपालन विभाग विभाग के द्वारा BPNL Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 02 जून 2024 को चुना गया है ।
BPNL Recruitment 2024 Eligibility Criteria
भारतीय पशुपालन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण भारतीय पशुपालन विभाग के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को भारतीय पशुपालन विभाग के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।
इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे ।BPNL Recruitment 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।
शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –
- BPNL Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10वीं 12वीं पास तथा स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- जिन उम्मीदवारों ने भारत के मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों से किसी भी विषय में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है, वे फार्मिंग मैनेजमेंट ऑफिसर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- 12वीं पास उम्मीदवार कृषि विकास अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार फार्मिंग मोटिवेटर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।
आयु सीमा(Age Limit) –
- न्यूनतम(Minimum)- 18 वर्ष
- अधिकतम(Maximum)-40 वर्ष तक
- फार्मिंग मैनेजमेंट ऑफिसर पद के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से 45 वर्ष है।
- कृषि विकास अधिकारी के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष है।
- खेती प्रेरक के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है।
- सभी आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को सरकार के नियमनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी ।आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।
BPNL Recruitment 2024 Application fee
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के पदों के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।
- कृषि प्रबंधन अधिकारी ₹944 रूपये
- कृषि विकास अधिकारी ₹826 रूपये
- खेती प्रेरक ₹708 रूपये
सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।
- Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online 2024 बेटियों को मिलेगी ₹50,000 रुपया तक की मदद ऑनलाइन आवेदन जल्द करें
- Maiya Samman Yojana Official Website Maiya Samman Yojana Form Kaise Bhare
- Maya Yojana Jharkhand Online Apply Online, Maya Yojana Form PDF Download
- Jharkhand Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Form PDF, झारखंड मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना 2024
- मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना ऑनलाइन अप्लाई 2024, Mukhyamantri Miyan Samman Yojana Online Apply
BPNL Recruitment 2024 Selection Process
इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl
- सीबीटी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक के लिए एक अंक होगा जिसे उम्मीदवारों को 30 मिनट में हल करना होगा। परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है, इसलिए हमारा सुझाव है कि आप परीक्षा में सभी प्रश्न हल करें।
Subjects | No. of Question |
English | 08 |
Hindi | 08 |
Mathematics | 08 |
Reasoning Ability | 08 |
Daily Science | 08 |
Computer Basics | 10 |
Total | 50 |
BPNL Recruitment 2024 Salary
इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l
- कृषि प्रबंधन अधिकारी ₹31,000/- प्रतिमाह l
- कृषि विकास अधिकारी ₹28,000/- प्रतिमाह l
- खेती प्रेरक ₹22,000/- प्रतिमाह l
How to Apply Online for BPNL Recruitment 2024
BPNL Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन BPNL Recruitment 2024 के लिए सफलतापूर्वक करे l
आवेदन लिंक निचे दिया गया है
- सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
- विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.bhartiyapashupalan.com/
- उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
- उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे पढ़े l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
- और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
- और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l
BPNL Recruitment 2024 Notification Download Link and Official Website
- Download Notification PDF
- Online Application Link
- Official Website
- अधिसूचना पोर्टल
What is the last date for BPNL vacancy 2024?
सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 02 जून 2024 से पहले पूर्ण कर ले क्योंकि भारतीय पशुपालन विभाग विभाग के द्वारा BPNL Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 02 जून 2024 को चुना गया है ।