Assistant Accounts Officer Recruitment 2024- APDCL ने 69 सहायक लेखा अधिकारी पदों के लिए भर्ती अधिसूचना की जारी

Assistant Accounts Officer Recruitment 2024- APDCL ने 69 सहायक लेखा अधिकारी पदों के लिए भर्ती अधिसूचना की जारी

Assistant Accounts Officer Recruitment 2024 -नमस्कार दोस्तों क्या आप भी असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड / Assam Power Distribution Company Limited (APDCL) में नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक हो, तो आप सभी दोस्तों के लिए ये लेख खास जानकारी से भरा हुआ हैl आप सभी लेख को पूर्ण पढ़ेl और वर्तमान में चल रही भर्ती के लिए आवेदन करे।

वे सभी उम्मीदवार जो जानने के इच्छुक है की APDCL recruitment 2024 notification pdf, APDCL recruitment 2024 notification, APDCL recruitment 2024 last date, APDCL recruitment 2024 apply online, APDCL recruitment qualification, APDCL recruitment assistant manager, APDCL recruitment 2024, APDCL recruitment assam career आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूर्ण पढ़ेl

Assistant Accounts Officer Recruitment 2024 Notification

असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड / Assam Power Distribution Company Limited (APDCL) के द्वारा Assistant Accounts Officer Recruitment 2024 के लिए भर्ती अभियान की अधिसूचना को दिनाकं 13 जून 2024 को जारी कर दिया गया है। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सहायक लेखा अधिकारी के पदों के लिए कुल 69 रिक्तियों की घोषणा की गयी है। इस भर्ती के मुख्य विवरण को पढने के इच्छुक उम्मीदवार निचे सारणी में लिखे विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़े।

SubjectDescription
Recruitment NameAssistant Accounts Officer Recruitment 2024
Departmentअसम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
CountryIndia
Number of Vacanciesकुल 69 रिक्तिया
Post Namesसहायक लेखा अधिकारी / Assistant Accounts Officer (AAO)
Application ModeOnline
Application Start Date15 जून 2024 से
Application End Date14 जुलाई 2024 तक
Age LimitMinimum 21 years and maximum 38 years
Official Website https://apscrecruitment.in
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Follow us on Google NewsFollow Now
Assistant Accounts Officer Recruitment 2024

आवेदन पत्र भरने से पहले, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयु, जाति और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता से संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्र ओटीआर प्रोफ़ाइल से प्राप्त किए जाएंगे, उम्मीदवारों को ओटीआर प्रोफ़ाइल को अपडेट करना होगा यदि विज्ञापित पद के समर्थन में कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ अपलोड किए जाने हैं।

Assistant Accounts Officer Bharti Eligibility Criteria

सहायक लेखा अधिकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण असम लोक सेवा आयोग / असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को असम लोक सेवा आयोग / असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।

इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे ।सहायक लेखा अधिकारी भर्ती 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।

Assistant Accounts Officer Educational Qualifications

शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –

  • सहायक लेखा अधिकारी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 55% कुल अंक प्राप्त हों।
  • बी.कॉम स्नातकों के लिए, यह प्रतिशत समग्र कुल या ऑनर्स/प्रमुख विषयों में 55% पर लागू होता है। गणित या सांख्यिकी विषय के साथ कला या विज्ञान स्नातकों के पास भी कम से कम 55% कुल अंक या गणित/सांख्यिकी ऑनर्स (बीए/बीएससी) में समकक्ष होना चाहिए।
  • विभागीय उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% की स्नातक डिग्री की आवश्यकता को पूरा करना होगा। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन में दक्षता प्रदर्शित करनी चाहिए और कम से कम तीन महीने की अवधि के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

Assistant Accounts Officer Age Limit

आयु सीमा(Age Limit) –

  • न्यूनतम(Minimum)- 21 वर्ष
  • अधिकतम(Maximum)-38 वर्ष तक
  • उम्मीदवारों की आयु 0110112024 तक 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है:
  • (i) एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष, यानी 43 वर्ष तक।
  • (ii) ओबीसी/एमओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष, यानी सरकारी अधिसूचना संख्या एबीपी के अनुसार 41 वर्ष तक। 6/2016/9 दिनांक 25 अप्रैल 2018 को लागू होगा।
  • (iii) भूतपूर्व सैनिकों के लिए, अधिकतम आयु 0110112024 को अनारक्षित श्रेणी के लिए 50 (पचास) वर्ष होगी, ओबीसी/एमओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 (तीन) वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 (पांच) वर्ष की छूट सरकार की अधिसूचना संख्या एबीपी.48/2009/84 दिनांक 19 दिसंबर, 2022 के अनुसार दी जा सकती है।
  • (iv) बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) 10 वर्ष, एससी/एसटी/ओबीसी और यूआर श्रेणी के उम्मीदवारों के बावजूद सरकारी ज्ञापन संख्या एबीपी 180/2017/105 दिनांक 7 जनवरी, 2019 के अनुसार।

APDCL AAO Application fee

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।

  • जनरल (GEN) – 297.20 रूपयें
  • ओबीसी (OBC) –197.20 रूपयें
  • एससी/एसटी(SC/ST)-197.20 रूपयें

सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

Assistant Accounts Officer Bharti Selection Process

इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl

  • चयन प्रक्रिया बाद में अधिसूचित की जाएगी, उसके बाद यदि आवश्यक हुआ तो शुद्धिपत्र/परिशिष्ट जारी किया जाएगा। आयोग किसी भी पद या सेवा/सेवा के संबंध में चयन के प्रावधान को विज्ञापित पद या सेवा/सेवाओं की स्थिति, संवर्ग और ग्रेड या प्राप्त आवेदनों की संख्या पर विचार करके तय करेगा।
  • दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
  • चिकित्सीय परीक्षा(Medical Test)

Assistant Accounts Officer Salary

इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l

  • Rs25,000 रूपयें से 92,000 रूपयें तक l

How to Apply Online Assistant Accounts Officer Recruitment 2024

APDCL AAO Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन APDCL AAO Recruitment 2024 के लिए सफलतापूर्वक करे l

  • सबसे पहले उम्मीदवार को APDCL विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  • विभाग की अधिकारिक वेबसाइट   https://apscrecruitment.in/
  • उम्मीदवार को Career / Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
  • उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
  • उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे बढ़े l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
  • और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l

Leave a Comment