In Which Districts Is There Anganwadi Recruitment-भारत सरकार द्वारा आयोजित आंगनवाड़ी योजना भारत में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ के मानसिक तथा शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण दिया है | Anganwadi Yojana (ICDS) आँगनवाड़ी योजना भारत में ग्रामीण माँ और बच्चों के देखभाल केंद्र है। बच्चों के भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में, 1975 में तथा भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। आँगनवाड़ी का अर्थ है “आँगन आश्रय”।
Anganwadi Recruitment–आंगनवाड़ी योजना कार्यकर्म मुख्य रूप से 6 भागो में भिभाजित किया गया है ,जैसे – Supplementary Nutrition, Nutrition And Health Counselling, Vaccination ,Pre-School Education Health Check-Up And Referral Services. इस प्रकार से आंगनवाड़ी योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में बाल विकास तथा महिला सहशक्तिकरण करना है ,गर्भवती महिलाओ को पोषित आहार प्रदान करना और पहली किस्त के रूप में आंगनवाड़ी में गर्भवस्था का पंजीकरण कराने पर 1,000 रुपये दिए जाते हैं। ANC होने और गर्भवस्था के छह महीने होने के बाद दूसरी किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। तीसरी किस्त में 2,000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के बाद दिए जाते हैं।
Anganwadi Recruitment आंगनवाड़ी योजना भाग
- Nutritional supplements –
वर्तमान में 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को रूपये 8.00 प्रति बच्चा प्रतिदिन के मान से 12-15 ग्राम प्रोटीन एवं 500 कैलोरी युक्त पोषण आहार दिया जाना । गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को 12.00 रूपये प्रति बच्चा प्रतिदिन के मान से 20-25 ग्राम प्रोटीन एवं 800 कैलोरी युक्त पोषण आहार तथा गर्भवती/ धात्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को 9.50 रूपये प्रतिदिन के मान से 18-20 ग्राम प्रोटीन एवं 600 कैलोरी युक्त पूरक पोषण आहार आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से दिया जाता है |
- सरकार ने रद किए 6 करोड़ राशन कार्ड, चेक करें कहीं आपका नाम तो नहीं जानें कैसे जांचें अपना नाम Free
- BPL Ration Card loan Details, Apply Online बीपीएल राशन कार्ड पर मिलेगा 50 हजार तक का लोन
- सुभद्रा योजना 2024-Subhadra Yojana Online Apply last date
- Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Apply Online 2024 बेटियों को मिलेगी ₹50,000 रुपया तक की मदद ऑनलाइन आवेदन जल्द करें
- गूगल पे दें रहा लाखों का पर्सनल लोन, मात्र 10 मिनट में Google Pay Personal Loan
- Health check-up
आंगनवाड़ी केन्द्र में प्रत्येक माह मंगलवार/शुक्रवार अथवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र हेतु निर्धारित दिवस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा के सहयोग से ए.एन.एम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की जाती है तथा जाँच के आधार पर स्वास्थ्य में सुधार हेतु आवश्यक सलाह दी जाती है।
- Reference Services –
उपचार के लिए महिलाओ एवं बच्चों को स्वास्थ्य जांच के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वयं अथवा आशा के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला स्तरीय चिकित्सालयों में संदर्भित किया जाता है।
- Vaccination –
प्रतिमाह किसी एक मंगलवार/शुक्रवार के दिन ए.एन.एम द्वारा पात्रतानुसार बच्चों, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाता है।
- Nutrition and Health Education –
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वयं अथवा आशा एवं ए.एन.एम के सहयोग से आंगनवाड़ी क्षेत्र में घर पर जाना तथा घर पर जाने के दौरान महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी देना |
- Pre-School Informal Education –
आंगनवाड़ी केंद्र पर 0 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा दी जाती है ,और पोषाहार खिलाया जाता है |
Anganwadi Recruitment 2024
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 2024 में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक कार्यकर्ता के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, कुल 12000 पदों की रिक्तियों के लिए इन्छुक उमीदवार आवेदन कर सकते है
विषय वस्तु | विवरण |
---|---|
भर्ती का नाम | आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक भर्ती 2024 |
Organization | Women and Child Development Department |
आवेदन की तिथि | जनवरी 2024से फरवरी 2024 तक |
कुल पद | 12000 पद |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Anganwadi Recruitment पात्र
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 2024 में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक कार्यकर्ता के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है,जिसके लिए 8 वी ,10वी , 12वीं, ग्रेजुएट उमीदवार को पात्र माना गया है | Anganwadi Recruitment
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए दस्तावेज़
- 8th, 10th, 12th, Graduation
- passport size photo
- Address proof
- caste certificate
- employment registration
- date of birth certificate
- identity card
- Signature
- other documents
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन प्रकिर्या
उमीदवार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अधिकारिक बेव साइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ,जिसका पूरा तरीका निचे दिया गया है
अधिकारिक बेव साइट=wcd.nic.in/hi/ Anganwadi Recruitment
- विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में ऑनलाइन फार्म लिंक को चुने।
- अपनी संपूर्ण जानकारी डाले जैसे – नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
- विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान का करें।
- सबमिट बटन को चुने।
- अब आपके फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।
- भविष्य के लिए आवेदन फार्म एक एक प्रति प्राप्त करे।
In Which Districts Is There Anganwadi Recruitment
यदि हम महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वकांक्षी योजना आंगनवाड़ी भर्ती की बात करे तो ये एक राष्ट्रव्यापी योजना है , जिसे भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत देश के सभी राज्यों के सभी जिलो में समान रूप से लागु किया गया है| Anganwadi Recruitment
नोट – अभी तक किसी विशेष जिले के लिए कोई घोषणा नही की गयी है |
आंगनवाड़ी योजना की विशेषता
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय आंगनवाड़ी योजना कीबहुत सारी विशेषताए है ,क्योकि आंगनवाड़ी योजना सम्पूर्ण देश में समान रूप से चल रही है कुछ विशेषता निचे दी गई है
- प्रत्येक माह प्रत्येक बच्चों के वजन की जाँच करना तथा विकास कार्ड में दर्ज करना।
- 6 वर्ष कम आयु के बच्चों के लिए मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्डों का रख – रखाव करना तथा करना |
- 3-6 वर्ष के आयु – वर्ग में बच्चों के लिए विद्यालयपूर्व गैर औपचारिक गतिविधियों को संचालित करना।
- स्थानीय रूप से उपलब्ध भोजन तथा स्थानीय व्यजंनों के आधार पर व्यंजन – सूची की आयोजना करते हुए 0-6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती स्त्रियों तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं के लिए अनुपूरक पोषणयुक्त आहार की व्यवस्था करना।
- स्वास्थय एवं पोषण शिक्षा प्रदान करना तथा शिशुओं को अपना दूध पिलाने/शिशुओं एवं आहार संबंधी प्रक्रियाओं पर माताओं को परामर्श देना।
- सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के कर्मचारियों को टीकाकरण और स्वास्थय जाँच|
- तथा साथ ही प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर जाँच में सहायता करना।
- दस्त, हैजा आदि के आपातकालीन मामलों को स्वास्थय केंद्र में भेजना।
- किशोरों के लिए विभिन्न स्कीमों के क्रियान्यवन में मदद करना।
- तथा दौरे पर आए चिकित्सा अथवा अर्द्ध – चिकित्सा कर्मियों को कार्ड दिखाना।
आंगनवाड़ी योजना हेल्प लाइन
- अधिकारिक बेव साइट=wcd.nic.in/hi/
- टोल फ्री नंबर: 1800-180-2068.