AFCAT Recruitment 2024- Indian Air Force Common Admission Test Notification

AFCAT Recruitment 2024– सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है। की ऐसे सभी उम्मीदवार जिनका सपना भारतीय वायु सेना / Indian Air Force में अधिकारिक पदों पर नौकरी प्राप्त करना है। उन सभी उम्मीदवारों के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा सामान्य प्रवेश परीक्षा / Common Admission Test (AFCAT) के लिए आवेदन फॉर्म को जारी कर दिया गया है विभिन्न पदों के लिए।

वे सभी उम्मीदवार जो जानने के इच्छुक है, की – Afcat Recruitment 2024 Syllabus, afcat notification 2024, afcat 2 2024 exam date, Afcat Recruitment 2024 notification pdf, Afcat Recruitment 2024 official website, Afcat Recruitment 2024 last date, afcat 1 2024 syllabus, Afcat Recruitment 2024 apply online आदि जानकारी को प्राप्त करने के लिए सभी उम्मीदवार लेख को पूर्ण पढ़े।

AFCAT Recruitment Notification 2024 Overview

भारतीय वायु सेना / Indian Air Force के द्वारा afcat notification को अपनी अधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जारी किया गया है। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार IAF के तहत फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखा में अधिकारी पदों के लिए कुल 307 रिक्तियों रिक्तियों की घोषणा की गयी है। अधिसूचना के मुख्य विवरण को पढनें इच्छुक उम्मीदवार निचे सारणी में लिखे विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़े।

विषय -वस्तुविवरण
भर्ती का नामAFCAT Recruitment 2024
देशभारत
संगठनभारतीय वायु सेना / Indian Air Force
रिक्तियों की संख्याकुल 307 रिक्तिया
पदों के नामतकनीकी और गैर-तकनीकी के विभिन्न पद
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत30 मई 2024 से
आवेदन की अंतिम तिथि28 जून 2024 तक
आयु सीमान्यूनतम 20 वर्ष अधिकतम 24 वर्ष पदों के अनुसार
योग्यताए12वीं + बी.टेक तथा गैर-तकनीकी स्नातक की डिग्री
आवेदन शुल्कमात्र 500 रूपयें (एनसीसी उम्मीदवारों को छोड़कर)
Official Website afcat.cdac.in
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Follow us on Google NewsFollow Now
AFCAT Recruitment 2024

सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 28 जून 2024 से पहले पूर्ण कर ले क्योंकि विभाग के द्वारा AFCAT Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 28 जून 2024 को चुना गया है ।

AFCAT 2 Notification Eligibility Criteria

AFCATभर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण भारतीय वायु सेना / Indian Air Force के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को भारतीय वायु सेना / Indian Air Force के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।

इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे । AFCAT Recruitment 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।

शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –

  • AFCATभर्ती 2024 के लिए सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग शैक्षिक योग्यताओ को निर्धारित किया गया है।
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।
  • फ्लाइंग ब्रांच
  • उम्मीदवारों को भौतिकी और गणित में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • जीडी (तकनीकी) शाखा
  • उम्मीदवारों को भौतिकी और गणित में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।
  • उनके पास एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) की डिग्री भी होनी चाहिए।
  • जीडी (गैर-तकनीकी) शाखा
  • उम्मीदवारों के पास यूजीसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

भारतीय वायु सेना / Indian Air Forceआयु सीमा(Age Limit) –

  • न्यूनतम(Minimum)- 20 वर्ष
  • अधिकतम(Maximum)-24वर्ष तक
  • सभी आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को सरकार के नियमनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी ।आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।

AFCAT Vacancy Details

AFCAT Recruitment Application fee

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।

  • जनरल (GEN) –मात्र 500 रूपयें (एनसीसी उम्मीदवारों को छोड़कर)
  • ओबीसी (OBC) –मात्र 500 रूपयें (एनसीसी उम्मीदवारों को छोड़कर)
  • एससी/एसटी(SC/ST)-मात्र 500 रूपयें (एनसीसी उम्मीदवारों को छोड़कर)

सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

AFCAT Recruitment Syllabus 2024

  • संख्यात्मक योग्यता -के प्रश्नों का स्तर कक्षा 10 के स्तर का है। अन्य विषयों के प्रश्न स्नातक स्तर के हैं।
  • अंग्रेजी – समझ, त्रुटि का पता लगाना, वाक्य पूरा करना/सही शब्द भरना, समानार्थी शब्द, विलोम शब्द और शब्दावली, मुहावरे और वाक्यांशों का परीक्षण।
  • सामान्य जागरूकता – इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, राजनीति, समसामयिक मामले, पर्यावरण, मूल विज्ञान, रक्षा, कला, संस्कृति, खेल, आदि।
  • संख्यात्मक योग्यता – दशमलव अंश, समय और कार्य, औसत, लाभ और हानि, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात और साधारण ब्याज, समय और दूरी (ट्रेन/नाव और धाराएँ)।
  • तर्क और सैन्य योग्यता परीक्षण – मौखिक कौशल और स्थानिक क्षमता।

AFCAT Recruitment Salary

AFCAT भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l

  • 65100 रूपयें से

How to Apply Online AFCAT Recruitment 2024

AFCAT 2 Notification 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन AFCAT 2 Notification 2024 के लिए सफलतापूर्वक करे l

  • सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय वायु सेना / Indian Air Force की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  • विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  afcat.cdac.in
  • उम्मीदवार को अपना पंजीकरण करना होगा।
  • और उसके बाद उम्मीदवार लॉग इन करके आगे बढ़े।
  • उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
  • उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगेबढ़े l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
  • और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l

AFCAT Recruitment 2024 Official Website

Leave a Comment