Harischandra Sahayata Yojana Online Apply, 2024 हरिश्चंद्र योजना का लाभ & Login

Harischandra Sahayata Yojana Online Apply हरिश्चंद्र सहायता योजना की शुरुआत वर्ष 2013 में की गयी थी |हरिश्चंद्र सहायता योजना के माध्यम से ऐसे लोग जिनके पास अपने मृत रिश्तेदार के अंतिम संस्कार करने के लिए प्रयाप्त संसाधन नहीं है, उनके अपने मृत प्रियजन के विधिवत अंतिम संस्कार किया जाए उसके लिए ओड़िसा राज्य सरकार आर्थिक सहयता प्रदान कराती है |

आप को हमारी वेबसाइट के इस लेख में हरिश्चंद्र सहायता योजना से जुड़े बहुत सारे सवालों के जवाब मिलेगे जैसे –Harischandra Sahayata Yojana Online Apply, पात्रता मानदंड , दस्तावेज और आप को किस क्षेत्र में कितनी सहायता राशी दी जाएगी इतियादी की जानकारी आप को इस सम्पूर्ण लेख में विस्तार से वर्णित मिलेगी | कृपया आप लेख को पूर्ण पड़े और Harischandra Sahayata Yojana के बारे में विस्तार से जाने |

Harischandra Sahayata Yojana Online Apply 2024

आप को हरिश्चंद्र सहायता योजना में Harischandra Sahayata Yojana Online Apply तरीकें आप को इस योजना के बारे में जानना चाहिए | आप को बता दे की हरिश्चंद्र सहायता योजना के माध्यम से मृत रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए ओड़िसा राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों 2000 रूपये और शहरी क्षेत्रों में 3000 रूपये की सहायता राशी दी जाती है, ओर शव को श्मशानघाट तक ले जाने के लिए कुछ स्थानों पर वाहन की भी व्यवस्था की जाती है |

Harischandra Sahayata Yojana ओवरव्यू 2024

विषय -वस्तुविवरण
योजना का नामHarischandra Sahayata Yojana Online Apply Odisha
देश / राज्यOdisha / ओडिशा
योजना की श्रेणीसरकारी योजना राज्य सरकार
आवेदन प्रकारऑनलाइन / ऑफ़लाइन
लाभग्रामीण क्षेत्रों 2000 रूपये और शहरी क्षेत्रों में 3000 रूपये
योजना की शुरुआतवर्ष 2013
2024 में योजना के लिए बजट राशीमुख्यमंत्री राहत कोष से 14 करोड़ का बजट
टेलीग्राम लिंकयहाँ क्लिक करें
व्हाट्सएप लिंकयहाँ क्लिक करें
अधिकारक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
Harischandra Sahayata Yojana Online Apply

Harischandra Sahayata Yojana Odisha Eligibility Criteria 2024

हरिश्चंद्र सहायता योजना से सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वालो को ओड़िसा राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता के मानदंडों को पूर्ण करना होगा अन्यथा आवेदन करने वाले व्यक्ति को सहायता राशी नही दी जाएगी | तो जानते है की हरिश्चंद्र सहायता योजना के लिए ओड़िसा राज्य सरकार ने किस प्रकार के मानदंडों का निर्धारण किया है |

  • आप को बता दे की हरिश्चंद्र सहायता योजना पूर्ण रूप से ओड़िसा राज्य सरकारी अपनी योजना है |
  • इस लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार या व्यक्ति को पूर्ण रूप से ओड़िसा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति आय कर देने वाला नही होना चाहिए |
  • और सबसे जरुरी यह है की आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपने मृत प्रियजन की मृत्यु का सबूत होना चाहिए | जैसे -हॉस्पिटल के द्वारा जारी प्रमाण पत्र इतियादी |

Harishchandra Yojana List of Required Documents

हरिश्चंद्र सहायता योजना के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी आप को निचे लिखी मिलेगी कृपया ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • व्यक्ति का मूल निवास प्रमाण पत्र / अधिवास पत्र |
  • आधार कार्ड |
  • राशन कार्ड |
  • आय प्रमण पत्र |
  • जाती प्रमाण पत्र |
  • मोबाइल नंबर |
  • बैंक खाता नम्बर |
  • पासपोर्ट साइज फोटो इतियादी आवश्यक दस्तावेज |

Harischandra Yojana Odisha Application form PDF Download 2024

हरिश्चंद्र सहायता योजना के Application form PDF Download करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक से आप आवेदन फॉर्म Harishchandra Yojana application form को डाउनलोड कर सकते हो, और आप आसानी से हरिश्चंद्र सहायता योजना के लिए अवदान कर सकते है |

Harishchandra Yojana Benefits Harishchandra Yojana form Odisha

  • हरिश्चंद्र सहायता योजना पूर्ण रूप से ओड़िसा राज्य के नगरिको के लिए है |
  • हरिश्चंद्र सहायता योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र से आवेदन करने वाले व्यक्ति को मृत प्रियजन के अंतिम सस्कर के लिए कुल 2000 रूपये की सहायता दी जाती है |
  • हरिश्चंद्र सहायता योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र से आवेदन करने वाले व्यक्ति को मृत प्रियजन के अंतिम सस्कर के लिए कुल 3000 रूपये की सहायता दी जाती है |
  • Harishchandra Yojana Benefits के लिए राज्य सरकार द्वारा हरिश्चंद्र सहायता योजना को 14 करोड़ रुपये के मुख्यमंत्री राहत कोष से और शेष 4 करोड़ रुपये के कलेक्केटर माध्यम से दिए गए हैं |
  • हरिश्चंद्र सहायता योजना के माध्यम से शवों को ले जाने के लिए 29 जिलों में 39 वाहन उपलब्ध कराया गया है और 6 मेडिकल कॉलेजों को 3 तीनवाहन अतिरिक्त दिए गए है |
  • हरिश्चंद्र सहायता योजना में Harischandra Sahayata Yojana Online Apply करने के लिए ओड़िसा राज्य सरकार द्वारा एक सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया गया है |

How to Apply Harischandra Sahayata Yojana Online Apply 2024 Chief Minister’s Relief Fund

  • मुख्यमंत्री राहत कोष से आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले मुख्यमंत्री राहत कोष की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद आप को वेबसाइट के मुख्य पेज पर Harischandra Sahayata Yojana को चुनना होगा |
  • उसके बाद आप को लॉग इन पेज पर भेज दिया जाएगा |
  • अब आप को लॉग इन करना होगा |
  • अब आप अपना यूजर नाम , पासवर्ड कैप्चा कोडभर कर लॉगइन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा |
  • अब आप अपनी जानकारी आवेदन फॉर्म में भरे |
  • अब आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ना होगा |
  • अब आप अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकते है |
  • अब आप को अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट प्राप्त कर लेंना है |
  • इस प्रकार आप Harischandra Sahayata Yojana Online Apply कर सकते हो |

हरिश्चंद्र सहायता योजना में ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका

यदि आप हरिश्चंद्र सहायता योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप को निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यान से पढना चाहिए | और आप निचे लिखे दिशा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन हरिश्चंद्र सहायता योजना में ऑफलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हो |

  • सबसे पहले आप को अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा |
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए अधिकारक वेबसाइट का लींक लेख में उपर दिया गया है |
  • अब आप को आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा |
  • उसके बाद आप अपने सभी जरुरी दस्तावेजों की फोटो कोपी को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े |
  • अब आप आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी अधिकारिक कार्यालय में जमा करा सकते हो |
  • अब अधिकारियों द्वारा आप के आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा |
  • यदि सभी सत्यापन सही पायें जाते है तो आप को सहयता राशी प्रदान की जाएगी |

Harischandra Sahayta Yojana Beneficiary List Check 2024

आप ने अपना आवेदन हरिश्चंद्र सहायता योजना किया है और आप अपने आवेदन की लाभार्थी सूची को देखना चाहते है तो आप को निचे लिखे दिशानिर्देशो ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और उन दिशा निर्देशों में बताए गये तरीके से आप Harischandra Sahayta Yojana Beneficiary List Check को आसानी से चेक कर सकते हो |

  • सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • अब आप को अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Harischandra Sahayta Yojana Beneficiary List के विकल्प को चुनना होगा |
  • अब आप अपने आवेदन के वर्ष की तिथियों को भरे |
  • अब आप के सिस्टम पर Harischandra Sahayta Yojana Beneficiary List खुल जाएगी |
  • इस प्रकार से आप अपने Harischandra Sahayata Yojana Online Apply की Beneficiary List को देख सकते हो |

What is Harishchandra Yojana in Odisha?

आप को हरिश्चंद्र सहायता योजना में Harischandra Sahayata Yojana Online Apply तरीकें आप को इस योजना के बारे में जानना चाहिए | आप को बता दे की हरिश्चंद्र सहायता योजना के माध्यम से मृत रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए ओड़िसा राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों 2000 रूपये और शहरी क्षेत्रों में 3000 रूपये की सहायता राशी दी जाती है, ओर शव को श्मशानघाट तक ले जाने के लिए कुछ स्थानों पर वाहन की भी व्यवस्था की जाती है |

Leave a Comment