Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024- Notification Apply for 33000 पद CG शिक्षक भर्ती 2024

नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार कर रहे है l आप सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की CG शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की विंडो जून 2024 और जुलाई 2024 के बीच सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध की जा सकती हैl इसलिए सभी उम्मीदवार इस भर्ती अभियान से समन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहेl

वे सभी उम्मीदवार जो जानना चाहते है, की -CG Teacher Vacancy 2024-25, CG Vyapam Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024 Last Date, CG Vyapam Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024 Date, CG Vyapam Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024 Apply Online, CG Vyapam Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024, आदि जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार लेख को पूर्ण पढ़े l

Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024 Notification Overview

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती बोर्ड / मण्डल के द्वारा Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024 के लिए अधिकारिक अधिसूचना को जारी किया गया हैl उस अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार शिक्षकों के कुल 33,000 से अधिक रिक्त पदों में से 2,524 पद व्याख्याता के लिए, 8,194 पद शिक्षकों के लिए और 22,000 से अधिक पद सहायक शिक्षकों के लिए आवंटित किये जाएँगे ,इस भर्ती के मुख्य विवरण को निचे सारणी में लिखा गया हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़ेl

विषय -वस्तुविवरण
लेख का नाम Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024
देशभारत
संगठनछत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती बोर्ड / मण्डल (Vyapam)
रिक्तियों की संख्या33,000 (अपेक्षित)
पदों के नामLecturer
Assistant Teacher
CG Teacher
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदन की शुरुआतTo be announced
आवेदन की अंतिम तिथिTo be announced
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष (पदों के अनुसार)
परीक्षा तिथिTo be announced
Official Website www.eduportal.cg.nic.in
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Follow us on Google NewsFollow Now
Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024

वे सभी उम्मीदवार जो विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता की सभी शर्तो को पूर्ण करते है l उन सभी उम्मीदवारों को CG शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने को पात्र माना जाएगा l सभी जरूरी पात्रता की शर्तो की जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवार लेख में निचे लिखे विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ेl

CG Vyapam Teacher Bharti 2024 Eligibility Criteria

CG शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती बोर्ड / मण्डल विभगा के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती बोर्ड / मण्डल विभाग के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।

इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे ।CG शिक्षक भर्ती 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।

शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –

  • CG शिक्षक भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग शैक्षिक योग्यताओ को निर्धारित किया गया है ।
  • PRT – उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है, उसने दो वर्षीय डीएलएड या चार वर्षीय बीएलएड पूरा किया है, और सीटीईटी या सीजी टीईटी पेपर I उत्तीर्ण किया है।(A candidate has passed the Intermediate examination, he or she has completed two-year DElEd or four-year BElEd, and passed the CTET or CG TET Paper I)
  • TGT – उम्मीदवार ने स्नातक की डिग्री हासिल की है, उसने दो वर्षीय डीएलएड, चार वर्षीय बीएलएड, दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीए/बीएससी.बीएड भी पूरा किया है, और सीटीईटी या सीजी टीईटी पेपर II उत्तीर्ण किया है।(One has pursued a Bachelor’s degree, he or she has also completed two-years DElEd, four-year BElEd, two-year BEd, four-year BA/BSc.BEd, and passed the CTET or CG TET Paper II.)
  • PGT– उम्मीदवार ने मास्टर डिग्री हासिल की होगी, और उसने दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय बीए/बीएससी.बीएड किया होगा।(An individual must have pursued a Master’s degree, and he or she has pursued a two-year BEd or four-year BA/BSc.BEd.)
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा(Age Limit) –

  • न्यूनतम(Minimum)- 18 वर्ष
  • अधिकतम(Maximum)-35 वर्ष तक
  • सभी आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को सरकार के नियमनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी ।आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।

CG Vyapam Teacher Bharti 2024 Application fee

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।

  • जनरल (GEN) –350 रूपयें
  • ओबीसी (OBC) –350 रूपयें
  • एससी/एसटी(SC/ST)-200 रूपयें

सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

CG Vyapam Teacher Bharti 2024 Selection Process

इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl

  • लिखित परीक्षा(Written Exam) To be announced
  • दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification) To be announced

CG Teacher Bharti 2024 Salary

इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l

  • 27500 रूपयें प्रतिमाह l ( अपेक्षित )

How to Apply Online for Chhattisgarh Teacher Recruitment 2024

CG Vyapam Teacher Bharti 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन CG Teacher Bharti 2024 के लिए सफलतापूर्वक करे l

  • सबसे पहले उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती बोर्ड / मण्डल विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  • विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  www.eduportal.cg.nic.in
  • उम्मीदवार को Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
  • उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
  • उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे बढ़े l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
  • और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l

Leave a Comment